रन फॉर यूथ मैराथन -दौड़ना था तीन से 10 किलोमीटर, दौड़े सिर्फ डेढ़ किलोमीटर
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय दिवस पर प्रशासन की ओर से सभी जिलों में रन फॉर यूथ मैराथन के तहत तीन, पांच व दस किमी की मैराथन करवाई जानी तय थी। लेकिन जिले में आयोजकों ने तीनों कैटेगिरी की मैराथन के धावकों को एक साथ दौड़ा दिया। राजीव गांधी खेल परिसर के गेट नंबर 2 (क्रिकेट मैदान की ओर) से शुरू हुई मैराथन लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित पशु मेला ग्राउंड में ही समाप्त हो गई। मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले मुख्यातिथि सांसद अरविंद शर्मा, उपायुक्त आरएस वर्मा के साथ अन्य अधिकारियों व अतिथियों ने शुरुआत में तो कुछ दूरी की दौड़ लगाई, उसके बाद की दूरी पैदल चल कर तय की।
स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत रविवार को मैराथन में छात्राओं व महिलाओं समेत छोटी-बड़ी उम्र के करीब चार हजार धावक शामिल रहे। हालांकि प्रशासन का दावा 30 हजार धावकों के शामिल होने का है। मैराथन में भाग लेने के लिए अल सुबह ही प्रतिभागी मैदान मेें सफेद टोपी व मैराथन पटका पहन आना शुरू हो गए। सुबह आठ बजे सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व उपायुक्त आरएस वर्मा के मैराथन स्थल पहुंचने पर कार्यक्रम शुरू हुआ। सांसद के हरी झंडी दिखाने से पहले ही मैराथन शुरू हो गई। स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन पशु मेला मैदान पहुंच कर संपन्न हुई।
युवाओं का देश के विकास में अहम योगदान : सांसद
भारत युवाओं का देश है। देश के विकास में इस शक्ति का अहम योगदान रहता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। यह कहना है सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का। वे रविवार सुबह राजीव गांधी खेल परिसर में रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने संदेश दिया था कि तब तक चैन से न बैठना, जब तक देश समृद्ध न हो जाये। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं के स्वास्थ्य व उनकी एकता व देश के प्रति जज्बे को मजबूती प्रदान करना है।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान एडीसी महेंद्रपाल, सीटीएम महेश कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, मेयर मनमोहन गोयल, सांसद की पत्नी रीटा शर्मा, अजय बंसल, धर्मबीर शर्मा, सतीश आहुजा, राजबीर आर्य, बाबा कर्णपुरी, जगबीर आर्य, दया आर्य, सुभाष गुप्ता, रणबीर ढाका, प्रेम हुड्डा, ओम प्रकाश बागड़ी, सरिता नारायण, डॉ. संजय जाखड़, आशुतोष गुप्ता, डीएसपी सज्जन कुमार, गोरखपाल, पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा, जिला रेडक्रास सोसायटी सचिव देवेंद्र चहल, कृषि उपनिदेशक रोहताश सिंह, सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा मौजूद रहे।
देश की एकता व अखंडता के लिए मिलकर काम करें युवा : मुख्यमंत्री
- सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिया युवाओं को संदेश
रोहतक । एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार विनिमय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को देश की एकता व अखंडता के लिए मिलकर काम करने का संदेश दिया। मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त आरएस वर्मा ने की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, नगराधीश महेश कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा, विपिन गोयल, एडवोकेट सतीश कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा, डीएसपी नारायण चंद्र मौजूद रहे।
युवा दिवस पर होंगी विभिन्न स्पर्धाएं
रोहतक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया गया। इसके तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं विभिन्न युवा मंडलों के प्रतिभागियों ने मैराथन में भाग लिया। जिला कार्यालय में जिला युवा समन्वयक आशीष सांगवान ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद समाज के मसीहा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र इस सप्ताहांत युवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इसके तहत भाषण, सुलेख, साइकिल रैली, हेल्थ कैंप, फिट इंडिया अभियान का आयोजन किया जाएगा।